टाटीझरिया में आजादी के पहले से सज रहा मां का दरबार, तीन दिवसीय अनुष्ठान के साथ मनती है सरस्वती पूजा। सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति टाटीझरिया द्वारा वर्ष 1937 से अनवरत प्रज्वलित है ज्ञान की ज्योति।शिक्षा और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी टाटीझरिया के लिए बेहद खास है। यहां का सार्वजनिक सरस्वती पूजा आस्था का केंद्र ह बना हुआ है।