भुइयांडीह क्षेत्र के बाबूडीह लाल भट्टा, बाराघाट स्वर्णरेखा नदी के तट पर बुधवार को 1 बजे भुइयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी एनएच-33 तक 49 करोड़ रुपए से प्रस्तावित फोर लेन पुल निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल की है। उस समय इसे “सिग्नेचर ब्रिज” का नाम दिया गया था।