झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत कुरडेग ब्लॉक की टीम ने ठेठईटांगर के जेंडर रिसोर्स सेंटर का सफल एक्सपोजर विजिट किया। इस दौरे का उद्देश्य प्रतिभागियों को जेंडर रिसोर्स सेंटर व जेंडर जस्टिस सेंटर के कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान करना था। टीम ने मॉडल जेंडर रिसोर्स सेंटर व जेंडर जस्टिस सेंटर के संचालन को निकट से देखा तथा समिति सदस्यों से ज्ञान वि