निचार: किन्नौर में कांग्रेस राज में विकास के कार्य ठप, पंचायत में CRF के काम नहीं हो रहे: सूरत नेगी
किन्नौर भाजपा के नेता सूरत नेगी ने शनिवार दोपहर 3:45 मिनट के. आसपास व्हाट्सप्प पर एक वीडियो साँझा कर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष समाप्त होने को आया है। लेकिन ज़िला में विकास के काम पूरी तरह ठप पड़े हुए है।इसके अलावा ज़िला के पंचायतो में CRF के काम भी रुके हुए है। ऐसे में ज़िला की जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है।