बरबीघा: विधायक डॉ. कुमार पुष्पंजय ने सामस गांव में श्री विष्णु धाम महोत्सव का शुभारंभ किया
बरबीघा प्रखंड के सामस गाँव में मंगलवार को आयोजित श्री विष्णु धाम महोत्सव एवं मेला का भव्य शुभारंभ बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कुमार पुष्पंजय ने दीप प्रज्वलित कर मंगलवार शाम 6:00 बजे किया। पंचदिवसीय यह धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव 18 से 22 नवंबर तक चलेगा।