आज बुधवार की सुबह करीब 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विलायत कला-स्लीमनाबाद मार्ग पर रेत से भरा एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी तीन मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।