खाजूवाला थाना क्षेत्र के माधोडिग्गी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वही मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतकों में एक की पहचान हो चुकी है वहीं दूसरे की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।