ऑपरेशन मुस्कान: आयरकोठा थाना पुलिस ने लौटाई लोगों की मुस्कान। रोहतास पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। बुधवार को शाम क़रीब 4 बजे आयरकोठा थाना पुलिस द्वारा गुम/चोरी हुए मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक बरामद किया गया। बरामद मोबाइल को विधिवत प्रक्रिया पूरी कर उसके वास्तविक धारक को सौंप दिया गया।