शाहनगर: परिवहन ट्रकों से धान की चोरी का खुलासा! टिकरिया ढाबा बना अवैध गोदाम, 50 बोरी धान जब्त
शाहनगर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरिया स्थित महाराणा प्रताप ढाबा में परिवहन ट्रकों से धान चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।शनिवार शाम करीब 6 बजे पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 50 बोरी धान जब्त की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि ढाबा परिसर के कमरों में चोरी की गई धान की बोरियां छिपाकर रखी गई थीं, जिन पर समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों की सील और टैग स्पष्ट