गौनहा: मंडप में दुल्हन ने दूल्हे को देखते ही शादी तोड़ी, बारात लौटी, गांव में हड़कंप
मंडप में दुल्हन ने दूल्हे को देखते ही तोड़ी शादी, बारात लौटी वापस गांव में हड़कंप। पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनबैरिया गांव शादी की रौनक से गुलजार था। घर-आंगन सज चुके थे, बारात बैतापुर गांव से धूमधाम के साथ पहुंच चुकी थी। लेकिन द्वारपूजा की रस्म के दौरान ऐसा मोड़ आया कि खुशियों का माहौल मिनटों में मातम और अफरातफरी में बदल गया।