भरतपुर: पड़री पारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता की लापरवाही, महिला एवं बाल विकास विभाग पर उठे सवाल <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओहनिया के आश्रित ग्राम पड़री में आंगनबाड़ी केंद्र की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। ग्रामीणों के अनुसार, केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई वर्षों से नदारत हैं, बावजूद इसके विभाग की ओर से किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। इससे बच्चों के पोषण और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर सीधा असर पड़ ......