मशरक: हरपुरजान गांव में बिजली के करंट से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम
Mashrakh, Saran | Nov 24, 2025 मशरक के हरपुरजान गांव में बिजली का करेंट लगने से अचेत अवस्था में युवक को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में सोमवार की सुबह 9 बजें के लगभग लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक हरपुरजान गांव निवासी सरफराज पिता सलामुद्दीन हैं। परिजनों के द्वारा बताया गया कि बिजली का करेंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तै