समाज के पदाधिकारी ललित निनामा ने बताया कि समाज में चल रही विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने और वैवाहिक कार्यक्रम सादगी पूर्ण एवं मर्यादा व संस्कृति के अनुसार करने पर जोर दिया सर्वसम्मति से मजबूत नियम बनाए गए सभी की इसमें सहमति रही समाज की मजबूती के लिए यह निर्णय लिए गए हैं वैवाहिक कार्यक्रम में डेढ़ किलो चांदी तथा दहेज में 51000 नगद निश्चित किया विवाह के बाद