डंडई प्रखंड मुख्यालय के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित पनघटवा डैम इन दिनों गंभीर खतरे का केंद्र बना हुआ है। डैम परिसर में बने वाटर टंकी तक सैलानियों के पहुंचने के लिए बनाए गए पहुंच पथ की हालत बेहद चिंताजनक है। पहुंच पथ के किनारे सुरक्षा के लिए लगाए गए पिलरों में लगी लोहे की रॉड (बैरिकेडिंग) कई स्थानों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, वहीं कई जगहों से रॉड गायब भी है।