उभांव थाना के कुण्डैल गांव में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे राणा प्रकाश राजभर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए सीयर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से चिंताजनक हालत में डॉक्टर ने सुबह 9 बजे के आसपास बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के समय युवक बाइक से किसी कार्य से बाजार जा रहा था।