इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद- अजराना कलां गांव के पास खेत में मजदूरी करती महिला के तीन साल के बेटे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
गोगपुर गांव की पिंकी देवी ने झांसा पुलिस को बताया कि वह अजराना कलां गांव के पास खेत में आलू पाडने की मजदूरी कर रही थी। उसका तीन साल का बेटा कच्चे रास्ते पर खेल रहा था। उसी समय नीरज कुमार लापरवाही से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया और उसके मासूम बेटे को कुचल डाला। बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।