प्रतापगढ़, जिला कलक्टर के नवाचार मिशन नवदुर्गा के तहत पांचवे चरण में अरनोद एवं दलोट पंचायत समिति की 35 साथिनों के लिए दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति सभागार अरनोद में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपंखड अधिकारी छोटीसादड़ी योगेश देवल, विकास अधिकारी अरनोद अशोक कुमार डिन्डोर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल उपस्थित रह