बादली: बादली गाँव में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य आयोजन
Badli, Jhajjar | Apr 1, 2024 बादली के बाबा मोहन दास मंदिर के परिसर में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा की हुई शुरुआत I कथा वाचक आचार्य पूर्ण देव शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा होगी I उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह भर चलेगी जिसकी आज शुरुआत की गई है I उन्होंने कहा कि भक्ति में ही सेवा है इस मौके पर सैकड़ो महिलाएँ व ग्रामीण मौजूद रहे I