सिधौली: धीरपुर पुल के पास सड़क के किनारे बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की हुई मौत
रामपुर कला थाना क्षेत्र के धीरपुर पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार बाइक पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।