मदनपुर: पलकिया में धान के खालिहान में रखे 500 बोझे में लगी आग, जलकर हुए खाक
मदनपुर थाना क्षेत्र के पलकिया में रविवार की रात में धान के खालिहान में रखे धान के पांच सौ बोझे आग लगने से जल कर खाक हो गए। किसानों में कोहराम मचा गया। आर्थिक रुप नुकसान तो हुआ ही साथ मानसिक भी ह्रास हुआ है। चेए पंचायत के पलकिया निवासी किसान भरत यादव पुत्र निरंजन यादव ने बताया कि करीब तीन विघा खेत में धान फसल की कटाई कर पांच सौ से अधिक धान बोझा खालिहान में रख