देवली: CHO से लूट का देवली पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
एक नाबालिग को किया निरुद्ध,लाठियों-सरियों के दम पर की गई थी लूट
Deoli, Tonk | Jun 30, 2024 देवली थाना क्षेत्र के नेगडिया रोड पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) को रोककर लट्ठ के जोर पर लूट की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आयोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग बालक को निरूद्ध किया है। लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है। SP संजीव नैन ने दी जानकारी।