गढ़पुरा: समाजसेवी जय जय राम सिंह ने उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय कोरियामा को 16 सीलिंग फैन किए भेंट
गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू विद्यालय कोरियामा को शनिवार को समाजसेवी एवं विद्यालय के भूमिदाता जय जय राम सिंह ने 16 सीलिंग फैन गिफ्ट किया है। इसको लेकर विद्यालय प्रधान सुरेश चौधरी, ग्रामीण उमेश पासवान, पप्पू से समेत दर्जनों लोगों ने दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया है।