शामगढ़: 4 लेन रोड पर बार-बार हो रहे हादसे, अवैध रास्ते बंद नहीं, फिर कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, सवार गंभीर
शामगढ़ के करीब से गुजर रहे फॉर लेन रोड पर डाबला से गरोठ के बीच अवैध कट कर बनाए गए रास्ते से निकलते समय एक बाइक सवार को हरियाणा की ओर से आ रही उज्जैन की ओर जाने वाली कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक कमलेश गुराडिया माता का बताया जा रहा है। गंभीर घायल युवक को शामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर किया गया। कई बार हो चुके हैं हादसे।