हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं”—इस कथन को साकार कर दिखाया है सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत की बेटियों ने। पंचायत के सहरिया गांव निवासी विंदेश्वर राय की पुत्री, जानी-मानी चित्रकार एवं बीआर फाउंडेशन की डायरेक्टर पूनम राय आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देकर नई दिशा दे रही हैं।