अंबाह: आसमानी माता मंदिर के पंप हाउस से चोरों ने चुराई केबल, वार्डों में जलापूर्ति हुई बाधित
Ambah, Morena | Feb 17, 2025 आसमानी माता मंदिर के पास थ्री फेज बिजली लाने के लिए केबल बिछाई है। मगर, रविबार रात चोर यहां से चालू लाइन से केबल काटकर ले गए। आज सोमवार सुबह जब पंप मैन इसे चालू करने आया तब उसे घटनाक्रम का पता चला कि केबल कटा हुआ है।