शीतकालीन मरम्मती कार्य को लेकर रविवार 14 दिसंबर को 33 केवी सोनवां व हुलासगंज फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी। वहीं 21 दिसंबर व 18 जनवरी 2026 को 33 केवी घोसी, इस्लामपुर बराबर व खिजरसराय फीडर से भी आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता ने लोगों से आवश्यक कार्य पहले निपटाने की अपील की है।