सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के चिड़ावा रोड स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान मुकेश और श्रवण कुमार निवासी किशोरपुरा के रूप में हुई है।