बलियापुर: केंदुआटांड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल
बलियापुर झरिया रोड पर केंदुआटांड़ के पास एक बाइक सवार दिनेश महतो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज, के लिए धनबाद के SNMMCH गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे भेज दिया गया। घायल व्यक्ति मुकुंदा गांव का रहने वाला बताया जाता है। वह अपनी बाइक से बलियापुर से मुकुंदा अपना घर जा रहा था।