झाझा: गणेशी मंदिर के समीप जर्जर डायवर्सन और बरमसिया पुल का निर्माण ठप, जन संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन
Jhajha, Jamui | Nov 29, 2025 झाझा नगर व ग्रामीण क्षेत्र को तीन प्रखंडों से जोड़ने वाले उलाय नदी पर बन रहा बरमसिया पुल लंबे समय से अधर में लटका है। गणेशी मंदिर के पास आवागमन के लिए बनाए गए डायवर्सन की जर्जर हालत से रोजाना वाहनों के पलटने की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे लोगों में भारी रोष है। शनिवार की दोपहर 1 बजे जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक बिनोद यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुआल जलाकर वि