गुरारू: ददनापुर पोखरा में युवक डूबा, लापता, एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया
Guraru, Gaya | Nov 26, 2025 ददनापुर गांव में बुधवार की सुबह एक युवक पोखरा में डूबने से लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर डीह निवासी संजीव कुमार (32 वर्ष), पिता जयराम मिस्त्री उर्फ जयराम चंद्रवंशी, सुबह करीब 8 बजे अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर ददनापुर पोखरा पहुंचे थे। शौच के बाद पानी छूने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में जा गिरे और लापता हो गए।