अनूपपुर: यातायात विभाग की गलत पार्किंग पर सख्ती: 56 वाहनों पर व्हील लॉक, ₹28 हजार का चालान
यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गलत ढंग से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान 56 वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर 28 हजार रुपये का चालान बनाया गया। यह कार्रवाई पिछले 15 दिनों से लगातार जारी है। पुलिस ने बताया कि गलत पार्किंग से यातायात बाधित होता है, इसलिए आगे भी ऐसी कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी।