कुकड़ू: श्यामनगर में एक महिला के घर में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर राख
कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के जानुम पंचायत अंतर्गत श्यामनगर गांव में महिला लुसकी महतो के घर में अचानक आग लग गई. घर में आग लगने से घर में रखा 7 बकरी,सोना चांदी के आभूषण, नगद कुछ पैसा,अनाज,खाटिया एवं घर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार लुसकी महतो गांव में चल रहें नगर कीर्तन देखने के लिए गई थी,उसी दौरन उनके घर में आग लग गई.घर में आग कैसे लगी इसका पत