हिसार: बरवाला पुलिस ने दो महिलाओं से 41.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया, मामला दर्ज
Hisar, Hissar | Nov 22, 2025 बरवाला के वार्ड नंबर 14 में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को 41.98 ग्राम चिट्टा सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीम प्रभारी उप-निरीक्षक इंदर सिंह के अनुसार गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर दबिश दी गई, जहां संदिग्ध खड़ी बिमला उर्फ प्रीतो निवासी वार्ड 14 और संतोष निवासी गांव डाटा को काबू किया गया।बिमला से 25.84 ग्राम और संतोष से 16.14 ग्राम चिट्टा मिला।