हाटा: कुशीनगर के खेतों में खनिज और तेल खोज के लिए हाईटेक सर्वे, ग्रामीणों में बढ़ी उत्सुकता
कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में रहस्यमयी नाप-जोख का राज खुल गया है। अल्फा जिओ कम्पनी की टीमें खेतों में खनिज और तेल की संभावनाओं का हाईटेक सर्वे कर रही हैं। बोरिंग, सैंपलिंग और जियो-फिजिकल टेस्टिंग के बीच ग्रामीणों में उत्सुकता और उम्मीदें तेज हो गई हैं कि यह सर्वे क्षेत्र के विकास की नई राह खोलेगा।