धान खरीदी केंद्र हाटकोंदल में धान खरीदी की धीमी गति से किसान काफी परेशान है।इसे लेकर आज किसानों ने एसडीम भानुप्रतापपुर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर प्रतिदिन जारी किए जाने वाले टोकन की सीमा बढ़ाने की मांग की गई है।केंद्र पर पंजीकृत किसानों की संख्या 795 है।और धान खरीदने की लिमिट केवल 752 क्विंटल निर्धारित है।जिसे बढ़ाकर 2000 करने की मांग की गई है।