छिबरामऊ के कसावा चौकी के भाउलपुर में चोरों ने दिन धाड़े एक घर को निशाना बना लिया।वही उसमें रखी हजारों रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए की कीमती सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए।यह घटना मंगलवार की दोपहर 2:30 की बताई जा रही जब महिला मवेशी के लिए चारा लेने के लिए खेतों पर गई थी।महिला जब चार लेकर शाम 4:00 बजे वापस लौटे सामान बिखरा पढ़ा देगा तो पुलिस को दी सूचना।