बाह: बटेश्वर में रसोई में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान
बटेश्वर में सोमवार को गोस्वामी मोहल्ला में दोपहर को रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। गौरीशंकर गोस्वामी पुत्र स्व. राजपुत्र गोस्वामी के घर में उनकी पुत्रवधू अंजली करीब 12 बजे खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीक होकर फट गया। धमाका सुनते ही अंजली किसी तरह रसोई से बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रही। आग फैलते ही घर में धुआं-धुआं हो गया। चीख-पुका