हुसैनाबाद के देवरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरीकला में महुराव मैदान के समीप देवरी–जपला मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर के करीब 2:00 बजे एक अपाची मोटरसाइकिल और अज्ञात बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में अपाची (रजिस्ट्रेशन संख्या JH 03AA 2077) के चालक प्रहलाद कुमार (25), पिता अमेरिका राम, निवासी ग्राम जपला चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना ..