फतेहपुर: गुगौली में अवैध असलहे के साथ युवक का वीडियो वायरल, पुलिस युवक की तलाश में जुटी, पिस्टल सहित कई असलहे
फतेहपुर जिले के गुगौली में एक युवक अवैध असलहों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल। अंग्रेजी असलहा और पिस्टल के साथ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवक का नाम अंश सिंह बताया जा रहा है। जबकि इस मामले में कल्यानपुर पुलिस ने बताया कि युवक मामले की जांच की जा रही है। यह युवक इसके पहले भी अवैध असलहे के मामले में कार्रवाई हो चुकी है