कैलारस: सपना ईंट उद्योग के बगल खेतो में लगी आग कैलारस फायरदल को मिली सूचना, फायरदल ने #मौके पर जाकर बुझाई आग हादसा टला
कैलारस थाना क्षेत्र में स्थित सपना ईट उद्योग के बगल खेतो में आग लग गई। जिसकी सूचना कैलारस फायर दल को मिली, सूचना पर मनोज पटवा अनिल तिवारी अनारसिंह कुशवाह तीनो फायर गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे जहां लगभग 2 घंटे फायर फाइटिंग कर आग पर काबू पाया गया। यह आग आज दिनांक 19 मई को शाम करीब 5:00 लगी जैसे बुझाने में शाम 7:00 बज गए। लोगो की सूझबूझ से यह हादसा टला गया है।