पछुआ हवा से बढी ठंड, मैनाटांड़ में कोल्ड कर्फ्यू जैसा नजारा। बेतिया के मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा के लगातार बहने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है।शाम चार के बाद सड़कों पर ठंड से विरानगी देखी जा रही है। तापमान दस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।ठंडी इस कदर बढ़ गई जैसे मैनाटांड़ में कोल्ड कर्फ्यू जैसा नजारा हो गया। सड़कों पर बहुत कम वाहन चले ।