सूरतगढ़: राजियासर को पंचायत समिति का दर्जा मिलने से ग्रामीण झूम उठे, खुशी में डीजे पर निकाला जुलूस
राजियासर को पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद ग्रामीण खुशी से झूम उठे हैं। इसे लेकर मंगलवार शाम ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर नाचते हुए जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए स्वागत किया। कहा कि अब पंचायत समिति का मुख्यालय उनके करीब होगा। जिससे सड़क, पानी, बिजली, स्कूल, हॉस्पिटल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ना आसान हो जाएगी।