दौसा: लालासर मार्ग पर जीप और मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हुए
Dausa, Dausa | Nov 24, 2025 भांडारेज के लालासर मार्ग पर रविवार को रात करीब 10 बजे सरकारी अस्पताल के पास दौसा से गढ़ की ओर जाएगी जीप व भांडारेज की ओर से आ रही मारुति वैन में भिड़ंत हो गई । इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए । जिनमें लोकेश गुर्जर , गीता देवी बेरवा व बुधराम घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा दौसा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर इनका उपचार जारी है।