फरेंदा: घुघली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को देवरिया भेजा
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घुघली थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए 302 व 201 भादवि के आरोपित मुकेश पुत्र रामजनम निवासी करौता उर्फ नेबुईया को छह माह के लिए जिला बदर किया। आदेश अनुपालन में पुलिस टीम ने अभियुक्त को कोतवाली देवरिया भेजा। आरोपी के विरुद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही हुई।