सिलाव: अम्बेडकर नगर से शराब के नशे में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Silao, Nalanda | May 5, 2025 सिलाव थाना पुलिस ने अम्बेडकर नगर से नशे की हालत में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राम दीपक रविदास ,श्रवण रविदास और कारू कुमार । सिलाव थानाध्यक्ष ने सोमवार की दोपहर 1 बजे बताया की सूचनस मिली थी कि अम्वेडकर नगर में कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस की टीम द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया जांच में तीनों की शराब पीने की पुष्ट