भोजपुर जिले के इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ गया जब जगदीशपुर प्रखंड के आयर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीगांव गांव के रहने वाले महेश कुमार यादव लकड़ी नारियल की रस्सी से बने भारतीय जहाज जो कि बिना इंजन जीपीएस के है ओमान जाने वाले नाव पर सवार है 50 टन वजनी जहाज लंबे सफर पर निकला है जो कि 65 फिट लंबी 22 फिट चौड़ी और 13फिट ऊंची हैजिसपर 15 नाविक दल के भी लोग शामिल