मंडी: श्री सत्य साई बाबा का 100वाँ जन्म दिवस साई चरण कमल मंदिर मंडी में धूमधाम से मनाया गया
Mandi, Mandi | Nov 23, 2025 श्री सत्य साई बाबा का 💯वाँ जन्म दिवस साई चरण कमल मन्दिर मंडी में धूम धाम से मनाया ।सप्ताह भर से चले हुए महोत्सव का आज समापन केक काट कर किया गया 3 से 6 बजे तक सुन्दर भजनों का कार्यक्रम हुआ ।इस समारोह में शहर भर से 300 लोगों ने भाग लिया ।समिति के संयोजक योगेन्द्र पाल सरोच ने श्री सत्य साई समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों के बारे मे बताया।