मेरठ: मेरठ एसएसपी कार्यालय में पार्किंग को लेकर विवाद, भाजपा विधायक और सिपाही के बीच तकरार, SSP तक पहुंचा मामला
Meerut, Meerut | Nov 17, 2025 मेरठ के एसएसपी कार्यालय परिसर में सोमवार को भाजपा विधायक अमित अग्रवाल (कैंट) और ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विधायक अमित अग्रवाल किसी कार्य से एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। प्रवेश के दौरान सिपाही ने उनकी इनोवा गाड़ी को बड़े होने के कारण थोड़ा पीछे खड़ा करने को कहा, ताकि अन्य वाहनों के आवागमन में बाधा न आए।