श्रीमाधोपुर: श्रीमाधोपुर में बिजली निगम के जेईएन पर घूस लेने का मामला, परिवादी पीएम सूर्य योजना के तहत सोलर लगाने का करता है काम
श्रीमाधोपुर में बिजली निगम के जेईएन द्वारा घूस लेने का मामला,परिवादी पीएम सूर्य योजना के सोलर लगाने का करता है काम,काफी समय से परिवादी विद्युत विभाग के काट रहा था चक्कर,सोलर मीटर जारी करने के लिए मांगे 3000 रूपए,2500 रूपए में तय हुआ सौदा ,परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने दो दिन पूर्व किया था सत्यापन ,आज ACB ASP विजय सिंह के नेतृत्व में जेईएन को रंगे पकड़ा था,