हिसार: हांसी: गैंगस्टर दलजीत सिहाग से युवा हो रहे थे प्रभावित, SP ने कहा - बेड़ियां पहनाकर करवाई परेड
Hisar, Hissar | Nov 20, 2025 हांसी में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिहाग को 61 मामलों में नामजद होने के बाद बेड़ियां डालकर कई किलोमीटर पैदल परेड करवाई। पुलिस ने सिहाग और उसके साथी को गांव सहित बाज़ारों में घुमाया, ताकि लोग अपराधियों से सतर्क रहें।वीरवार शाम 4 बजे हांसी एसपी अमित यशवर्द्धन ने बताया कि दलजीत सिहाग सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के जरिए युवकों को प्रभावित कर रहा था